पूर्व क्रिकेटर रूसी सुरती का निधन
मुम्बई | पूर्व भारतीय क्रिकेटर रूसी सुरती का शनिवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। सुरती ने वर्ष 1960 से 1969 के बीच भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 1,263 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा। वह एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी थे। गेंदबाजी के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 42 विकेट हासिल किए।अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर सुरती ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण से नए मानकों का निर्धारण किया। बीते कुछ दिनों से उनकी हालत काफी गम्भीर थी और उनका मुम्बई के जसलोक अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के रहने वाले सुरती को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर रखा गया था। ज्ञात हो कि गुरुवार शाम एमआरई होने के बाद इस बात का पता चला था कि पूर्व क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने सुरती के निधन पर शोक व्यक्त किया है |