इंग्लैंड ने भारत को दिया 326 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने भारत को दिया 326 रनों का लक्ष्य
X

राजकोट | इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट के सौराष्ट्र किक्रेट स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 326 रनें का विशाल लक्ष्य दिया। इयान बेल 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाकर रन आउट हो गये। कप्तान एलिस्टर कुक 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाकर सुरेश रैना की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे। ईयोन मोर्गन चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर अशोक डिंडा की गेंद पर उन्ही को कैच थमा बैठे। केविन पीटरसन चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर अशोक डिंडा की गेंद पर विराठ कोहली को कैच थमा बैठे। क्रेग किस्वेटर ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनातर नाबाद लौटे जबकि समित पटेल ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली। समित पटेल ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। सुरेश रैना ने एक विकेट, अशोक डिंडा ने दो झटके। भुवनेश्वर ने अपने 7 ओवरों में 52 रन, इशांत ने 10 ओवरों में 86 रन, अशोक डिंडा ने 8 ओवरों में 53 रन, आर. अश्विन ने 9 ओवरों में 61 रन, रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 46 रन, सुरेश रैना ने 5 ओवरों में 18 रन जबकि विराठ कोहली ने एक ओवर में 9 रन दिए हैं। इस मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं दी गई है, लेकिन अजिंक्य रहाणे अनुभवी गौतम गम्भीर के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ खेले गए अंतिम मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले युवा गेंदबाज शमी अहमद की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है।



Next Story