नये साल पर कोहरा व ठंड ने दी जोरदार दस्तक, विमान सेवाएं प्रभावित
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल के पहले दिन अत्यधिक ठंड महसूस की गई और तापामान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया| इस अधिकारी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे वातावरण में नमी सौ फीसदी दर्ज की गई जबकि धुंध की वजह से दृश्यता 100 मीटर रह गई। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि दोपहर तक हल्की धुंध छाई रहेगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज घने कोहरे के कारण करीब 30 विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ। तड़के छाए घने कोहरे और दृश्यता सीमा के गिरकर सिर्फ 100 मीटर रह जाने के कारण 14 विमानों की उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा, जबकि 15 अन्य में विलंब हुआ। हवाई अड्डे पर रात साढ़े दस बजे से कोहरा छाना शुरू हुआ और उसकी वजह से सामान्य दृश्यता सीमा और तीसरे रनवे पर दृश्यता गिरकर पचास मीटर से भी कम रह गई जबकि यह मुख्य रनवे पर करीब 200 मीटर थी। हालांकि मुख्य रनवे पर दृश्यता रहने के कारण वहां से उड़ानें जाने और विमानों के उतरने का काम जारी रहा लेकिन उसमें भी काफी विलंब हुआ। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम, संचालन संबंधी दिक्कतों और कुछ विमानों के ही विलंब से आने के चलते कुछ उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा। सोमवार को भी कुछ उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा था और करीब साठ उड़ानों का समय पुनर्निर्धारित करना पड़ा था।