भूकंप से अब तक 80 की मौत

बीजिंग। चीन के युन्नान प्रांत में शनिवार को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए। शुक्रवार को आए भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।साढ़े चार लाख मकानों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप से 55.2 करोड़ डॉलर (3.5 अरब युआन) का नुकसान होने का अनुमान जाहिर किया गया है। राहत और बचाव कार्य से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल भूकंप से प्रभावित 90 फीसदी इलाकों में पहुंच गए हैं। दूरसंचार नेटवर्क और बिजली आपूर्ति ठप होने और चट्टानों के गिरने के कारण सड़कें बंद होने से सूचनाएं मिलने में मुश्किल हो रही है। 

Next Story