पहले मेरे सवालों का जवाब दें फिर पागल कहें: दिग्विजय

भोपाल | काग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ठाकरे परिवार पर हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा कि जो लोग उन्हें पागल कह रहे हैं, वे पहले उनके सवालों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि मुझे पागल कहने से बात नहीं बनेगी। यह मुद्दों से बचने का सबसे आसान तरीका है। उद्धव ठाकरे ने मुझे सिर्फ इसलिए पागल कहा, क्योंकि मैंने उनके दादा की किताब का हवाला देते हुए बताया था कि ठाकरे परिवार 400 सौ साल पहले बिहार से ही महाराष्ट्र गया था। जो भी मुझे पागल कहता है, वह कुंठा से ग्रस्त है और मेरी बातों का जवाब देने से बचना चाहता है। लोग मुझे पागल कहकर बात खत्म करने की कोशिश करते हैं, ताकि सवालों का जवाब न देना पड़े। काग्रेस महासचिव ने कहा कि पागल कहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इससे पहले भी कुछ और लोग मुझे पागल कह चुके हैं। दिग्विजय ने इस बात का सबूत पेश किया था कि ठाकरे परिवार बिहार से ताल्लुक रखता है। अपनी बात साबित करने के लिए जिस किताब का उन्होंने सहारा लिया था, वह भाजपा-शिवसेना के राज में छापी थी। उसको लिखने वाला कोई और नहीं खुद बाल ठाकरे के पिता थे।