नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हाल में हुए साइबर हमलों के मद्देनजर आगाह किया कि देश में साइबर अपराध के खतरे बढ़ रहे हैं। मनमोहन सिंह ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों तथा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के महानिदेशकों व महानिरीक्षकों के तीन दिवैसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में साइबर अपराध के खतरे बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था और महत्वपूर्ण अधोसंरचना कम्प्यूटर नेटवर्क और इंटरनेट पर अत्यधिक निर्भर हो गई है। मनमोहन ने पुलिस प्रमुखों को चेताया, ‘‘हमारी महत्वपूर्ण अधोसंरचना और अर्थव्यवस्था पर बड़े पैमाने के कम्प्यूटर हमलों के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार एक मजबूत साइबर सुरक्षा ढांचे पर काम कर रही है, जो खतरा प्रबंधन व शमन, आश्वासन व प्रमाणन, क्षमता निर्माण व अनुसंधान के मुद्दे से निपटेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए हमें सरकार, शैक्षिक समुदाय और निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी बनाने की जरूरत है।
साइबर अपराध पर कड़ी निगरानी जरूरी : प्रधानमंत्री
X
X
Updated : 2012-09-08T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire