प्रतिबंधित तम्बाकू, गुटका व पॉलीथिन की अवैध बिक्री

मौ, निप्र | न्यायालय और म.प्र. शासन द्वारा प्रतिबंधित तम्बाखू गुटखा, पाउच की मौ बाजार में इन दिनों खुलेआम ब्लैक रेट पर बिक्री चल रही है। गोदामों में लाखों के प्रतिबंधित पाउच भरे है आखिर ये कहां से खपाए जा रहे है प्रशासन के पास इनकों देखने का वक्त ही नहीं है वहीं दूसरी तरफ प्लास्टिक पोलीथिन का भी मार्केट में खुलेआम प्रयोग हो रहा है जब कि शासन ने इसकी बिक्री पर रोक लगा रखी है। बताते है कि इनकी जांच पड़ताल करने अधिकारी आते तो जरूर है वे भी ले देकर खाना पूर्ति कर चले जाते है। अवैधानिक रूप से चला रहे तम्बाखू पाउच कारोबार के माध्यम से गुटकों को जमकर लूटा जा रहा है।

Next Story