आलमपुर मार्ग पर ओवर लोड वाहनों का संचालन, बसों की छत पर बैठकर यात्रा करते हैं यात्री

आलमपुर | आलमपुर मार्ग पर चलते वाले अधिकांश सवारी वाहन ओवर लोड चल रहे हंै। चाहे टेम्पों हो या बस यात्रियों से खचाखच भरी नजर आएंगी। यहां तक कि यात्री अपनी जान हथेली पर रखकर बसों की छत पर बैठकर यात्रा करते हुए नजर आएंगे। आलमपुर मुख्य मार्ग की हालत तो खराब है ही आलमपुर मार्ग पर कभी भी ओवर लोड़ यात्री वाहन दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं।
बताया जाता है कि इन दिनों आलमपुर मार्ग पर अधिकांश सवारी वाहन ओवर लोड चल रहे हैं। आलमपुर मार्ग पर चलने वाली बसों के चालक-परिचालक बस के अंदर सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर तो भर ही लेते हैं और जब बस के अंदर सवारियां नहीं बनती तो बस चालक परिचालक सवारियों को बस की छत पर बैठाकर यात्रा कराते हैं। इसीप्रकार आलमपुर मार्ग पर चल रहे दर्जनों टैम्पों व मैजिक चालक यात्रियों को अपने-अपने वाहनों के अंदर बैठा लेते है और जब वाहन अंदर खचाखच भर जाता है। तो यात्रियों को टैम्पों व मैजिक चालक वाहन के आजू बाजू टांग लेते है। इतना ही नहीं कई बार तो टैम्पो व मैजिक चालक यात्रियों को टेम्पो व मैचिक वाहन की छत पर भी बैठा देते है। आमपुर मार्ग पर वाहनो का ओवर लोड़ का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। लेकिन इस ओर न तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही और न ही जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस ओर अपना ध्यान कर रहे है। आलमपुर मार्ग की हालत अत्यंत खराब है कि प्रमुख मार्ग पर लम्बे-चौड़े गड्डे हो गए हंै। आलमपुर मार्ग पर चलने वाले ओवर लोड वाहन कभी भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं। बसो व टैम्पों-मैजिक वाहनों में भेड़-बकरियों की तरह यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर यात्रा कराने वाले सवारियां वाहन चालकों को यात्रियों की जान जोखिम की बिलकुल भी परवाह नहीं है। उन्हें तो केवल अधिक बुकिंग की ङ्क्षचंता रहती है। विदित हो कि आलमपुर मार्ग पर यात्रियों से खचाखच भरी बसे पूर्व में दुर्घटना को अंजाम दे चुकी है। इसके बावजूद भी आलमपुर मार्ग पर सवारी वाहन ओवर लोड रूप से धड़ल्ले से चल रहे है। 

Next Story