रामदेव आंदोलन कल से तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
X
नई दिल्ली| कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के आंदोलन के लिए बुधवार को रामलीला मैदान में कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। रामदेव ने इसी तरह का आंदोलन पिछले साल भी किया था और उस दौरान हिंसा के बाद इसे खत्म कर दिया गया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। रामदेव के एक सहयोगी ने कहा कि वह बुधवार देर शाम तक गुजरात से दिल्ली पहुंच जाएंगे। सहयोगी ने कहा कि वह अनशन पर रहेंगे अथवा नहीं इसके बारे में वही घोषणा करेंगे। गुरुवार को भारत छोड़ों आंदोलन की 70वीं वर्षगांठ है। इस आयोजन के लिए रामदेव के समर्थक दिल्ली में जुटने लगे हैं। रामदेव का यह आंदोलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब समाजसेवी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले एक साल से चल रहे अपने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की। अन्ना हजारे ने हालांकि कहा है कि वे रामदेव के आंदोलन का समर्थन करेंगे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह रामलीला मैदान पहुंचेंगे अथवा नहीं। रामदेव के सहयोगी ने कहा, ''हमारा आंदोलन नौ अगस्त से शुरू होगा लेकिन लोग अभी से ही जुटने शुरू हो गए हैं।'' रामलीला मैदान में टेंट, शामियाना और शौचालय आदि लगाने का कार्य प्रगति पर है। प्रवेश और निकास द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। आयोजन स्थल पर रामदेव के रंगीन पोस्टर लगाए जा रहे हैं। कार्यकर्ता मैदान से बारिश के पानी को निकालने में जुटे हैं। करीब पांच हजार कार्यकर्ता किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए आयोजन स्थल चौकसी करेंगे।उन्होंने कहा कि करीब 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे मैदान की निगरानी की जा सकेगी। सभी प्रवेश और निकास द्वारों मेटल डिटेक्टर और सामान को स्कैन करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने आयोजकों को एक दिन में मैदान में 30 हजार लोगों के प्रवेश की अनुमति दी है। रामदेव को इस मैदान पर 30 अगस्त तक कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई है।