बांग्लादेशी घुसपैठियों से भारत की सुरक्षा ख़तरे में- आडवाणी

बांग्लादेशी घुसपैठियों से भारत की सुरक्षा ख़तरे में- आडवाणी
X


नई दिल्ली | असम हिंसा पर बहस के दौरान बीजेपी नेता लाल कृष्ण$img_title आडवाणी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से भारत की सुरक्षा पर खतरा है.संसद के पहले ही दिन सरकार को बचाव की मुद्रा में लाने की रणनीति के तहत भाजपा ने असम का मुद्दा उठाने की घोषणा की थी. और यही हुआ भी. जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के सांसद अध्यक्ष के आसन के नीचे आ गए और असम में हिंसा पर बहस की मांग करने लगे. हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि इससे पहले उन्होंने स्थगन प्रस्ताव लाने की विपक्ष की मांग मान ली. 12.15 मिनट पर बहस की शुरुआत हुई. बीजेपी के नात लाल कृष्ण आडवाणी ने असम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद असम का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो इससे बच नहीं सकते. आडवाणी ने कहा कि असम की हिंसा को हिंदू-मुसलमान हिंसा के रूप में नहीं देखना चाहिए. उनका कहना था, "समस्या की जड़ में ये है कि भारतवासी कौन है और बाहर से आने वाले कौन हैं. असम में मुस्लिम पहले से बसते हैं. उनके साथ समस्या नहीं है. घुसपैठिए भी भाषा असमिया लिखवाते हैं पर उन्हें एक शब्द भी असमिया नहीं आता." बीजेपी नेता ने कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण पूरे देश की सुरक्षा ख़तरे में पड़ गई है.

Next Story