फ्री के मोबाइल से होगी राजनीति

नई दिल्ली| यूपीए सरकार 2014 में हर हाथ में मोबाइल का नारा देकर भी चुनाव लड़ सकती है।गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में भले ही सरकार नाकाम रही है लेकिन अब वो गरीबों को मोबाइल देने की सोच रही है. दरअसल सरकार गरीबों के लिए इतना इसलिए सोच रही है ताकि आने वाले अगले चुनाव में जीतने के लिए उन्हें वोट मिल सके. गरीबों को फायदा न देने वाली सरकार खुद मोबाइल के सहारा अपने फायदे में लगी है. 15 अगस्त को अपने भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गरीबी रेखा से नीचे के हर परिवार को मोबाइल देने की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही 200 मिनट की लोकल कॉल भी फ्री होंगी। गौरतलब है कि योजना आयोग और दूरसंचार विभाग से इस योजना की रूपरेखा तैयार कर 10 अगस्त तक पेश करने के लिए कहा गया है। इस योजना को लागू करने पर 7 हजार करोड़ का खर्च आएगा और इससे तकरीबन 60 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ मिलेगा।सरकार इस तरह के प्रलोबन से अगर गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान दिलाने की योजना पर ध्यान दें तो सरकार के साथ ही साथ गरीब जनता का भी कुछ भला हो सकता है और सरकारी पैसा सहीं ज़गह काम आ सकता है. सूत्रों ने बताया कि 'हर हाथ में फोन' नाम की इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण में की जाएगी। इस योजना के तहत करीब 60 लाख परिवारों को मोबाइल फोन के साथ ही 200 मिनट की कॉल भी मुफ्त दी जाएगी। बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 के आम चुनावों से पहले सरकार वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुट गई है।