काठमांडू | नेपाल के मध्य भाग में मंगलवार को एक बस के फिसल कर नदी में गिर जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। बस भुटवाल से काठमांडू की ओर आ रही थी। लेकिन धाडिंग जिले में पृथ्वी राजमार्ग के सिम्ले खंड पर बस सड़क से फिसल गई और 15 मीटर नीचे एक स्थानीय नदी में गिर गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना में घायल हुए लोगों को काठमांडू लाया गया और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Updated : 2012-08-07T05:30:00+05:30
Next Story