बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित देश के सरकारी टीवी चैनल की इमारत में बम विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। सेना द्वारा राजधानी के बागियों के कब्जे वाले अंतिम इलाके पर कब्जा किए जाने की घोषणा के दो दिन बाद इमारत के तीसरे तल पर विस्फोट की यह सूचना सीरिया के सरकारी टीवी चैनल द्वारा जारी की गई।वाणिज्यिक राजधानी अलेप्पो में सेना ने बागियों के ठिकानों पर बम बरसाए। इससे पूर्व सरकारी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और 20 हजार का मजबूत सैन्य दस्ता जमीनी हमले के लिए तैयार है।सूचना मंत्री उमरान अल जाओबी ने बताया कि सुबह हुए विस्फोट में किसी के मरने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि किसी विस्फोटक पदार्थ से धमाका किया गया। हमारे कई साथी घायल हुए हैं, लेकिन कोई गंभीर घायल नहीं है और किसी की मौत भी नहीं हुई है।
दमिश्क में सरकारी टीवी चैनल की इमारत में विस्फोट
Updated : 2012-08-06T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire