उप्र भाजपा की चिंतन बैठक शुरू
आगरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई की दो दिवसीय चिंतन बैठक रविवार को आगरा में शुरू हो गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठनात्मक मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता चिंतन करेंगे।पार्टी के वयोवृद्द नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मशहूर पंक्तियों- 'अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा' के संदेश के साथ बैठक की शुरुआत हुई।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने किया।पहले दिन के सत्रों को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रदेश प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और सौदान सिंह भी संबोधित करेंगे।पाठक के मुताबिक चिंतन बैठक के दूसरे और अंतिम दिन (सोमवार) समापन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज सम्बोधित करेगे।आगरा की इस बैठक में भाजपा, संगठन को मजबूत बनाने पर चिंतन करने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना रोडमैप तैयार करेगी। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ तीखे तेवर दिखाते हुए सड़क पर उतरने की रणनीति भी बनाएगी।