मुंबई। सलमान के नये अंदाज को युवाओ द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है दबंग से लेकर एक था टाइगर तक यूवाओ द्वारा अपनाया है एक था टाइगर में स्कार्फ लेने के बाद तो यह बहुत लोकप्रिय हो गया है। रोजाना इस्तेमाल में आने वाला गमछा इन दिनों बॉलीवुड का प्रमुख ट्रेंड बन गया है। इसकी शुरुआत गोविंदा से हुई, इसके बाद बंटी और बबली में अमिताभ बच्चन ने भी लिया और अब सलमान खान के एक था टाइगर में गमछा तो यह गमछा बहुत लोकप्रिय हो गया है। युवाओं में सलमान का काला-सफेद स्कार्फ फैशन ट्रेंड बन गया है। यही नहीं यह गमछा तो विदेश भी घूम आया है। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कॉन फिल्म समारोह में अपनी फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान पूरी टीम के साथ गमछा लिए पहुंचे थे। गमछा की लोकप्रियता को देखते हुए हो सकता है कोई बड़ा ब्रांड इन गमछो को बनाना तैयार करें। सलमान को एक था टाइगर में इसी खास गमछे को पहनता देख युवाओं में यह कुछ ज्यादा ही छाया हुआ है। लेकिन सलमान का काले और सफेद रंग का यह स्कॉर्फ लाल गमछे का भाई ही लगता है। इसी गमछे को अक्षय कुमार ने भी फिल्म टशन में सिर में बांधा था।
हर कोई बनना चाहता है सलमान
X
X
Updated : 2012-08-22T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire