चिंपाजी भोजन के मामले में होते हैं स्वार्थी

चिंपाजी भोजन के मामले में होते हैं स्वार्थी


चिंपांजी एवं बोनोबोस भोजन के मसले पर बेहद स्वार्थी हो जाते हैं. य$img_titleह तथ्य एक अध्ययन में सामने आया. क्वींस मेरीज स्कूल ऑफ बायोलोजिकल एंड केमिकल साइंसेज के प्रोफेसर कीथ जेंसेन वैज्ञानिकों के उस समूह में शामिल थे जिन्होंने खेलों के माध्यम से इन पर यह अध्ययन किया.इन खेलों में समान एवं असमान मात्रा में अंगूर रखे गए. वैज्ञानिक पत्रिका बायोलोजिकल लेटर्स के अनुसार इस खेल में चिंपाजियों को दूसरों के अंगूर चुराने थे या फिर उन्हें दूसरों के लिए छोड़ना था. कीथ ने कहा, 'प्रत्येक खंड में एक चिम्पांजी को दूसरों के अंगूर चुराने था या फिर इसे दूसरों के लिए छोड़ना था. हमने देखा कि वे लगातार अपने साथी के अंगूर चुरा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'चिंपांजी और बोनोबोस दोनों को ही इस बात की चिंता नहीं थी कि वे खाना चुरा रहे हैं या नहीं, ऐसा करने का नतीजा अच्छा होगा या बुरा.'



Next Story