वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे छोटी मक्खी को ढूंढ निकालने का दावा किया है. थाईलैंड की यह मक्खी चीटियों को खाती है और उनके सिर के कवच में वास करती है. मात्र 0.4 मिलीमीटर लंबी इस मक्खी का नाम ‘यूरीप्लाटा ननकनिहाली’ है. यह फ्रूट फ्लाई से भी पांच गुना और नमक के एक कण से भी छोटी है. इस मक्खी की पहचान करने वाले ब्रायन ब्राउन ने कहा कि यह इतनी छोटी है कि इसे माइक्रोस्कोप की स्लाइड पर ही स्पष्टता से देखा जा सकता है.इस तरह की मक्खी का ताल्लुक चार हजार साल पुरानी ‘फोरिड मक्खी’ से है.
Updated : 2012-07-04T05:30:00+05:30
Next Story