उत्तरी ग्रिड में गड़बड़ी, छह राज्यों में बिजली आपूर्ति प्रभावित
नयी दिल्ली : उत्तरी ग्रिड में आज तड़के करीब दो बजकर तीस मिनट पर खराबी आ जाने से छह उत्तरी राज्यों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है।उत्तरी ग्रिड में समस्या की वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। पॉवर सिस्टम ऑपरेटिंग कंपनी (पीएसओसी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस के सूनी ने कहा, ‘‘ उत्तरी ग्रिड में कुछ समस्याएं हैं। हम पुन: इसकी बहाली की कोशिश कर रहे हैं।’’ पीएसओसी उत्तरी ग्रिड का प्रबंधन करता है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्रिड में खराबी आने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन लगता है कि राज्यों द्वारा अधिक बिजली लेने की वजह से समस्या आयी है।सुबह से ही हालांकि इंजीनियर लगे हुए हैं, लेकिन इसे बहाल करने में कुछ घंटे और लग सकते हैं।कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है और परिवहन, अस्पतालों जैसी सार्वजनिक सेवाओं को बिजली बहाल करने को प्राथमिकता दी जा रही है।पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए एम नायक ने कहा, ‘‘हमें एक से दो घंटे में ग्रिड के फिर से ठीक हो जाने की उम्मीद है। हम रेलवे, मेट्रो और अस्पताल जैसी सेवाओं को बिजली आपूर्ति करने को प्राथमिकता दे रहे हैं।’’