भारत खरीदेगा गांधी के पत्रों का अनमोल संग्रह

भारत खरीदेगा गांधी के पत्रों का अनमोल संग्रह
X

इतिहासकार  इन पत्रों को एक अनमोल संग्रह मानते हैं. महात्मा गांधी से जुड़े हजारों पत्र, दस्तावेज और फोटो अगले मंगलवार को इंग्लैंड में नीला$img_titleम हो रहे हैं, जिन्हें भारत सरकार खरीदने जा रही है.ये सभी चीजें अभी महात्मा गांधी के 'अंतरंग' मित्र रहे एक यहूदी आर्किटेक्ट हरमन कालेनबाख के परिवार के पास है जो नीलामी घर सूदबी के जरिए इन ऐतिहासिक दस्तावेजों को बेच रहा है पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके मशहूर अमरीकी पत्रकार और लेखक जोसेफ लेलीवेल्ड ने पिछले साल प्रकाशित अपनी किताब 'इन ग्रेट सोल: महात्मा एंड हिज़ स्ट्रगल विद इंडिया' में गांधी और कालेनबाख के रिश्ते को 'सबसे अंतरंग लेकिन अस्पष्ट बताया था इसी कारण गुजरात में इस किताब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन किताब ने इन दो दोस्तों के रिश्तों को लेकर लोगों में कौतूहल जरूर पैदा किया है. कालेनबाख परिवार के पास मौजूद गांधी के पत्रों में इस रिश्ते के कई पहलू दर्ज हो सकते हैं. कसरती बदन वाले कालेनबाख ने गांधी को कई 'तार्किक और प्यार भरी टिप्पणियां' भेजी थीं जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया.

Next Story