प्रणब की उम्मीदवारी मंजूर, संगमा की अर्जी खारिज
नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने विपक्ष के प्रत्याशी पीए संगमा की प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर खड़े किए गए सवालों को खारिज कर दिया है। इसी के साथ प्रणब का नामांकन पत्र मंजूर कर लिया गया है। दरअसल, संगमा ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि प्रणब कोलकाता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान के चेयरमैन पद पर काबिज़ हैं और यह पद 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' के दायरे में आता है।विधान की धारा 58 और 59 कहती है कि कोई भी व्यक्ति लाभ के पद पर रहते हुए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बन सकता। संगमा ने रिटर्निंग ऑफ़िसर को चिट्ठी लिखकर प्रणब की उम्मीदवारी खारिज़ करने की मांग की थी इससे पहले, प्रणब पर लगे आरोपों पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही सफाई देते हुए कहा था कि प्रणब आईएसआई से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और वैसे भी आईएसआई अध्यक्ष का पद लाभ के पद के दायरे में नहीं आता है।