भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय: जयराम रमेश

भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय: जयराम रमेश
X

नई दिल्‍ली | जयराम रमेश ने कहा है, 'भारतीय खुले में शौच करने के मामले में दुनिया में नंबर एक हैं. दुनिया में खुले में होने वाले शौच का 60$img_title फीसदी भारत में होता है. यह बड़े ही शर्म की बात है रमेश ने ये बातें जैव-शौचालयों के लिए धन मुहैया कराए जाने के संबंध में कही है. रमेश ने कहा, 'भारत में रेलवे स्वच्छता के लिए एक चुनौती है. यह दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय है. यहां 11 लाख यात्री प्रतिदिन खुले में शौच करते हैं भारतीय रेल में रोजाना एक करोड़ दस लाख मुसाफिर सफर करते हैं. ऐसे में जयराम रमेश ट्रेनों के खुले शौचालयों की तस्वीर बदलना चाहते हैं रेलवे पहले ही कह चुकी है कि ट्रेन के नए डिब्बों में अब बायोडिग्रेडेबल यानी ग्रीन टॉयलेट लगाए जाएंगे. इसके अलावा 500 करोड़ की लागत से साल 2016 तक मौजूदा सभी 43 हजार ट्रेनों में भी खुले शौचालयों की जगह ग्रीन टॉयलेट लगा दिए जाएंगे. इसके लिए डीआरडीओ तकनीक मुहैया करवाएगा. इस काम में तेजी के लिए जयराम रमेश ने कहा है कि ट्रेन के शौचालयों को बायोडिग्रेडेबल बनाने का आधा खर्च ग्रामीण विकास मंत्रालय उठाएगा.

Next Story