उप पंजीयक कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलवाला

मिहोना| मिहोना नगर के उप पंजीयक कार्यालय में इन दिनों सब कुछ सरेआम होता है, उप पंजीयक के कारनामे से क्षेत्रीय किसान तथा नागरिक भारी परेशान हैं। किसान नेताओं ने उप पंजीयक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार इन दिनों उक्त कार्यालय में दलाल भारी सक्रिय है, जब किसान तथा अन्य नागरिक अपने खेत, प्लाट या मकान के बयनामा कराने के लिए जाते हैं तो बिना लेन-देन के उनका बयनामा नहीं किया जाता है। और लेन-देन हो जाए तो उप पंजीयक द्वारा सिंचित भूमि को असिंचित भूमि दर्शा दिया जाता है तथा मकान को खण्डहर बताकर तथा रोड के किनारे मकान को बस्ती में बताकर बयनामा कर दिया जाता है, लेकिन सुविधा शुल्क के नाम पर क्षेत्र की भोली-भाली जनता से उक्त उप पंजीयक द्वारा प्रतिदिन हजारों रुपए की लूट की जा रही है, इससे लोग काफी परेशान हैं। उप पंजीयक कार्यालय में चल रहे गड़बड़ घोटाले के बजह से शासन के हजारों रुपए के स्टाम्पों की चोरी की जा रही है। अर्थात् जो बयनामा में तीस हजार रुपए के स्टाम्प लगना चाहिए, इस प्रकार शासन को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान नेताओं ने शासन तथा प्रशासन से ऐसे उप पंजीयक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की है।

Next Story