भारी गर्मी, 12 बजे बाद स्कूलों की छुट्टी

भारी गर्मी, 12 बजे बाद स्कूलों की छुट्टी
X

ग्वालियर| चंबल क्षेत्र में मानसून की बारिश में देरी | कारण जहां इस क्षेत्र के लोगों का जीवन दूभर हो गया है. वहीं जिला प्रशासन ने बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए 12 बजे $img_titleके बाद मिडिल स्कूलों में छुट्टी करने के निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन ने मिडिल स्कूल तक की शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि भीषण गर्मी के चलते कक्षायें 12 बजे तक ही लगाई जाएं. नगर में मानसून में देरी के कारण तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और दोपहर बाद सडकों पर सन्नाटा सा छा जाता है. नगर में लगभग एक पखवाडे पहले मानसून की बारिश हुई थी और तभी से यहां मानसून का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ,,

Next Story