परमाणु मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण
बालेश्वर| भारत ने आज ओडिशा के व्हीलर द्वीप के एक परीक्षण रेंज से ७०० किलोमीटर तक मार करने वाली स्वदेश निर्मित परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-१ का सफल परीक्षण किया जो सेना के इस्तेमाल के लिए परीक्षण का एक हिस्सा है। सतह से सतह तक मार करने वाली, एक चरणीय, ठोस ईंधन से संचालित इस मिसाइल को एक मोबाइल लांचर से सुबह १० बजकर १० मिनट पर व्हीलर द्वीप के एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच पैड संख्या चार से दागा गया। ‘‘७०० किलोमीटर तक मार करने वाली इस अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण सफल रहा।’’
इस परीक्षण को देश की सेना के रणनीतिक बल कमान द्वारा सामान्य इस्तेमाल परीक्षण करार देते हुये उन्होंने कहा कि इस परीक्षण का मुख्य उदेश्य इसका इस्तेमाल करने वाले दल को मिसाइल दागने की प्रक्रिया का परीक्षण देना था। इस्तेमाल करने वाले दल ने मिसाइलों में से एक को लिया और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की मदद से इसका परीक्षण किया। अग्नि-१ मिसाइल में एक विशेष नौवहन प्रणाली है जो इस बात को सुनिश्चित करती है कि मिसाइल पूरी शुद्धता के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंच जाये। करीब ७०० किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल के पथ की अत्याधुनिक रडारों तथा लक्ष्य के नजदीक खड़े जहाजों के जरिये निगरानी की गई।
करीब १२ टन वजनी, १५ मीटर लंबी अग्नि-१ मिसाइल अपने साथ एक हजार किलोग्राम पेलोड ले जा सकती है। इस मिसाइल को पहले ही भारतीय सेना में शामिल किया जा चुका है। अग्नि-१ मिसाइल का निर्माण एडवांस सिस्टम लेबोरेटरी ने किया है। अग्नि मिसाइल का अंतिम परीक्षण इस ठिकाने से एक दिसंबर, २०११ को सफलतापूर्वक किया गया था।