प्रयोगशाला में बनाया प्रारंभिक आंख और छोटा यकृत
वाशिंगटन जापान के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं से प्रारंभिक मानव यकृत और प्राथमिक मानव आंख विकसित करने का दावा किया है। उनका कहना है कि यह भविष्य में अंग प्रतिरोपण के क्षेत्र में वरदान साबित होगा। जापान के योकोहामा विश्वविद्यालय में स्टेमसेल जीवविज्ञानी तकानोरी ताकेब के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने महज तीन प्रकार की कोशिकाओं का उपयोग करते हुए एक बहुत छोटा प्रारंभिक यकृत विकसित किया है। लाइवसाइंस’ की रिपोर्ट के अनुसार, ताकेब ने ‘नेचर’ पत्रिका को बताया कि प्रयोग में यह पता लगाना था कि कोशिकाओं के इस मिश्रण में कब किस कोशिका को मिलाया जाए। न्होंने बताया, ‘‘इस पूरे प्रयोग में एक वर्ष और सैकड़ों परीक्षण लगे।’’
Next Story