भारत में आ गई डीजल से चलने वाली बाइक

भारत में आ गई डीजल से चलने वाली बाइक
X


$img_titleपेट्रोल की बढ़ती
कीमतों से तंग आ चुके लोगों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां, अब भारत में डीजल से चलने वाली बाइक तैयार हो गई है। ये बाइक 1 लीटर डीजल में 75 किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं डीजल से चलने के चलते इससे आपकी जेब को काफी राहत मिलेगी।
दिलचस्प है कि 4 भारतीय छात्रों ने डीजल से चलने वाली बाइक को तैयार किया है। ये सभी सीटी इंस्टीटच्यूटर में ऑटो मोबाइल डिप्लोमा के छात्र हैं। 525 सीसी की इस बाइक में डीजल टबरे पावर्ड एयर कूलिंग इंजन लगा हुआ है। इसके चलते बाइक को ज्यादा पावर मिलती है।

छात्रों के मुताबिक, गाड़ी में लगे हवा से ठंडे होने वाले इंजन के चलते ये मार्केट में मौजूद बाकी गाड़ियों को हैवी लुक और माइलेज के मामले में तगड़ा टक्कर देती है। वहीं इसमें 3 और 4 पहिया वाहन में इस्तेमाल होने वाला 6 बीएचपी पावर इंजन लगा हुआ है। वहीं इसके लुक को बेहतर बनाने के लिए बैक और फंट्र लाइट लगाई गई है। गौरतलब है कि इस बाइक को तैयार करने में 85 हजार रुपये का खर्च आता है। हालांकि एक साथ कई बाइक बनाने में खर्च कम आने की बात कही जा रही है। 

Next Story