नक्सलियों से कोई गुप्त समझौता नहीं

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सुकमा के जिलाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन को छुड़ाने की एवज में नक्सलियों के साथ कोई गुप्त समझौता नहीं हुआ। रमन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नक्सलियों के साथ हुआ समझौता गोपनीय नहीं रखा गया है और उसे वेबसाइट पर डाला गया है। वह रपटों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे , जिनमें नक्सलियों की ओर से दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार कुछ बंदियों को जेल से रिहा करने पर सहमत हुई है।
मेनन आज सुबह अपने घर पहुंच गए। उन्हे नक्सलियों ने 13 दिनों तक बंधक बनाकर रखने के बाद गुरुवार को मुक्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति ने काम शुरू कर दिया है और यह राज्य की जेलों में बंद मासूम लोगों पर दर्ज मामलों की जांच करेगी। इसी क्रम में इस बात से इंकार किया कि नक्सलियों के साथ कोई गुप्त समझौता किया गया है। इसके अलावा और किसी बात पर सहमति नहीं बनी।