ममता के दबाव में रेल किराया वृद्धि वापस

ममता के दबाव में रेल किराया वृद्धि वापस


$img_titleनई दिल्ली।
रेल मंत्री मुकुल राय ने रेल बजट में प्रस्तावित यात्री किराए में सामान्य श्रेणी से एसी-3 तक की श्रेणियों में की गई बढ़ोतरी को बृहस्पतिवार को वापस लेने का ऐलान किया। रेल बजट 2012-13 पर लोकसभा में हुई चर्चा के जवाब में राय ने सामान्य श्रेणी, उपनगरीय ट्रेनों के किरायों, शयनयान, एसी चेयरकार और एसी-3 टियर के किरायों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने की घोषणा की।
हालांकि उन्होंने एसी-1 और एसी-2 के किराए बढ़ोतरी वापस नहीं लिए।

रेल मंत्री ने रेलवे के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से आक्रामक अभियान चलाने की बात कही। साथ ही कहा कि रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सुरक्षा तथा साफ-सफाई को एजेंडे में शीर्ष पर रखा जाएगा। गौरतलब है कि इस रेल बजट को पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पेश किया था, जिसमें सभी श्रेणियों के यात्री किरायों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था। तृणमूल काग्रेस ने इस बढ़ोतरी का विरोध किया था और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के दबाव में दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

रेल बजट पर चर्चा की शुरूआत के दिन 20 मार्च की सुबह ही नए रेल मंत्री के रूप में राय को शपथ दिलाई गई और उन्होंने ही चर्चा का जवाब दिया।

Next Story