बीएसएफ जवान के अपहृत बेटे की भिंड में तलाश,मां की हालत खराब

ग्वालियर। महाराजपुरा की शताब्दीपुरम कॉलोनी से अपहृत हुए नौ साल के बच्चे की तलाश भिंड तक की जा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में भी लिया है लेकिन सुराग नहीं मिला। सोमवार की शाम को शताब्दीपुरम की पार्क से खेलते-खेलते रोहित पुत्र धर्मेंद्र सिंह कुशवाह गायब हो गया था। साथ खेलने वाले बच्चों ने इसे एक युवक के साथ जाते हुए देखा था। इसके बाद से ही बच्चे का सुराग नहीं लगा। रोहित का परिवार भिंड के कचनाओ गांव का रहने वाला है। रोहित के परिजनों की गांव में तो किसी के साथ रंजिश नहीं है। इस आशंका के आधार पर एक पुलिस पार्टी भिंड में बच्चे को तलाश करने के लिए गई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने हजीरा के तीन युवकों को हिरासत मे लिया था लेकिन सुराग नहीं लग सका। वहीं रोहित की मां की हालत खराब है, उनके चेकअप के लिए गुरुवार की सुबह डॉक्टर भी गया था।


Next Story