भारत के गरीब राज्यों को जारी रहेगी मदद : ब्रिटेन
लंदन। भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा ब्रिटेन से मिलने वाली मदद को मामूली बताए जाने के बाद उठे बवाल को दरकिनार करते हुए कैमरून सरकार ने दोहराया है कि भारत को मदद जारी रहेगी। मगर अब यह मदद भारत के सबसे गरीब राज्यों के लिए ही होगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के प्रवक्ता ने बताया कि हमने भारत को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की समीक्षा की है। हमारा मानना है कि भारत को सहायता दिया जाना सही है।
उनका बयान सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा भारत को मदद रोके जाने की मांग के बीच आया है। प्रवक्ता ने तीन राज्यों का नाम बताए बिना कहा कि हम मदद इसलिए जारी रख रहे हैं क्योंकि विश्व के गरीब लोगों की एक बड़ी संख्या इन राज्यों में रहती है। भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था को मदद जारी रखने को लेकर कैमरून सरकार का उपहास भी उड़ाया जा रहा है।
ब्रिटेन भारत को प्रति वर्ष 280 मिलियन पौंड [करीब 21 अरब रुपये] की सहायता देता है। अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एंड्रू मिशेल ने कहा कि हम भारत को हमेशा मदद देते नहीं रहेंगे, लेकिन अभी मदद रोकने का समय नहीं आया है। हमारा नया कार्यक्रम दोनों देशों के हित में है।