दतिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समूचे प्रदेश में निकाली जा रही विक ास यात्राओं के क्रम में सेंवढ़ा क्षेत्र की विकास यात्रा देर शाम ग्राम दिगुवां में पहुॅची जहां पर खेरापति मंदिर प्रांगण में चौपाल कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राधाकांत अग्रवाल ने जनता के बीच कहा कि भाजपा की कथन और करनी में फ र्क नहीं है। भाजपा जो कहती है वह करती भी है। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। सत्तर प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर एवं गॉवों में निवास करती है उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि देश का विकास करना है तो गॉवों और किसानों का विकास करना होगा। इसी को ध्यान में रखकर भाजपा की सरकार म.प्र. में कार्य कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में एक प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गाे के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें है वे राज्य विकसित राज्यों में अग्रणी है गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, इसके उदाहरण है। विकास यात्रा में भाजपा कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने आम जन के बीच म.प्र. की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्याे एवं क्षेत्र में किये कार्याे को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती अवधेश सिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता डॉ. एम जी खरे ने भी योजनाओं के बारे में जनता को बताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह जाट एडवोकेट ने विकास यात्रा के उद्देश्यों से जनता को अवगत कराया। एडवोकेट ने विकास यात्रा के उद्देश्यों से जनता को अवगत कराया। संचालन राजेश शर्मा ने किया अध्यक्षता रामसेवक वर्मा ने की आभार व्यक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गजेन्द्र सिंह महते ने किया।
Latest News
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : ईदगाह मस्जिद सील करने की मांग पर सुनवाई एक जुलाई को
- अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी, टिशू पेपर पर लिखकर जाहिर की मंशा
- झारखंड सरकार में खटपट : दलबदल मामले में स्पीकर ने की सुनवाई, बाबूलाल मरांडी ने मांगा दो दिनों का वक्त
- प्रधानमंत्री ने नेपाल में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी
- ज्ञानवापी मस्जिद में मिले भोलेनाथ, कोर्ट ने परिसर को सील करने का दिया आदेश
- 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए मरीज, 27 संक्रमितों की मौत
- प्रधानमंत्री पहुंचे लुंबिनी, नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत
- मरीजों के साथ हो रही लूट-खसोट पर न्यायालय सख्त
- संगठन निष्ठा से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नही जाता, यह चरितार्थ कर दिखाया भिंड के लाल ने
- मुरैना में बैरियर के जाम से मिलेगी मुक्ति, नए पुल का उद्घाटन कल

भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है-अग्रवाल
Updated : 2012-02-07T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire