आबकारी विभाग ने कमाए 3 हजार करोड़

आबकारी विभाग ने कमाए 3 हजार करोड़
X

भोपाल। सरकारी खजाने को बढ़ाने वाले अहम विभाग आबकारी विभाग ने 9 महीने में 3073 करोड़ की कमाई की है। इसमें और बढ़ोत्तरी के लिए शराब $img_titleका अवैध निर्माण, बिक्री तथा परिवहन रोकने के लिए विभाग सख्ती से अभियान शुरू करने जा रहा है।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिलों में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष दस्ते गठित किए जा रहे हैं। वहीं चालू वित्त वर्ष में विभाग को 4200 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था। दिसंबर माह तक विभाग ने 3072 रुपए की आमदनी हासिल की है। आमदनी के लक्ष्य से विभाग एक हजार करोड़ रुपए दूर है। लेकिन तीन महीने के राजस्व को मिलाकर इसे पूरा किया जा सकता है। वहीं नए वित्तीय वर्ष में शराब की कीमतों में इजाफा होना तय है। शराब की दुकानों के लायसेंस वर्तमान कीमत 20 प्रतिशत की वृद्धि पर नवीनीकृत किए जाएंगे। इसके लिए किसी भी जिले की दुकानों के 80 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति होना आवश्यक शर्त है। ऐसा न होने पर जिले की संबंधित सभी दुकानों के लिए टेंडर किए जाएंगे। वहीं आबकारी आयुक्त का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान विभाग का 9 महीने का परफारमेंस अच्छा रहा है। राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। 

Next Story