चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत 3-2 से हारा
मेलबर्न | भारत को रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों कांस्य पदक प्ले आफ मुकाबले में 2. 3 की शिकस्त के साथ एक बार फिर चैम्पियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटना पड़ा। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम आठ साल में इस प्रतियोगिता में अपना पहला पदक जीतने में सफल रही। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान जूनियर, शफकत रसूल और मोहम्मद अतीक, जबकि भारत की ओर से वी रघुनाथ और रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागे। तीन बार के चैम्पियन्स ट्राफी विजेता पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पिछला पदक लाहौर में 2004 में जीता था जब उसने भारत को हराकर ही कांस्य पदक हासिल किया था। पाकिस्तान ने चैम्पियन्स ट्राफी में अपने पिछले चारों पदक भारत को हराकर ही जीते हैं। भारत को 2002, 2003, 2004 और अब 2012 में कांस्य पदक के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।