इंडिया गेट पर झड़प के दौरान जख्मी हुए कांस्टेबल की मौत

नई दिल्ली | चलती बस में गैंग रेप के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान इंडिया गेट पर घायल हुए दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर की मौत हो गई है। वह रविवार से ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। मीत नगर में रहने वाले 46 साल के सुभाष 1987 से दिल्ली पुलिस में थे। इन दिनों वह करावल नगर थाने में तैनात थे।आरएमएल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक तोमर को जब लाया गया था तो उनकी हालत चिंताजनक थी। चोट लगने की वजह से उन्हें कार्डिएक प्रॉब्लम भी हो गई थी। गौरतलब है कि राजपथ पर चल रहा यह आंदोलन रविवार को उस वक्त हिंसक हो उठा जब पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को चारों और से घेरकर उन पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई में महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इस कार्रवाई में कई लोग घायल हो गए थे। इसी हिंसक झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे |

Next Story