पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल के सम्मान में सोमवार को नहीं चलेगी संसद

पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल के सम्मान में सोमवार को नहीं चलेगी संसद

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के सम्मान में सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा, ""दोनों सदनों की कार्यवाही दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देकर सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।"" गुजराल का शुक्रवार को 92 वर्ष की अवस्था में गु़डगांव के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली में कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की समाधि शांतिवन तथा द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री विजय घाट के बीच स्मृति स्थल पर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ-साथ देश का शीर्ष नेतृत्व मौजूद था। साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, सिंगापुर और रूस के राजनयिक भी गुजराल के अंतिम संस्कार में मौजूद थे।


Next Story