प्रोन्नति में आरक्षण पर हंगामा, संसद कार्यवाही बाधित
नई दिल्ली | सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति को आरक्षण देने का प्रावधान करने वाले विधेयक तथा अल्पसंख्यकों पर सच्चर समिति की रिपोर्ट लागू करने को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। विवादास्पद आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य राम गोपाल यादव ने सच्चर समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग उठाई। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने उनसे यह मामला शून्यकाल में उठाने और प्रश्नकाल चलने देने के लिए कहा। लेकिन सपा के सदस्य नरेश अग्रवाल ने अपने सदस्यों से सभापति के आसन के पास एकत्र होने का आह्वान किया, जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।यही दृश्य लोकसभा में भी देखने को मिला, जहां सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी ने सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति का मुद्दा उठाया। सपा के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष खड़े होकर विधेयक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिससे प्रश्नकाल बाधित हुआ।लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सपा सदस्यों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें शून्यकाल में मुद्दा उठाने दिया जाएगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने भी सपा सदस्यों से शांत होने की अपील की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पहले 11.30 बजे तक और फिर दोपहर तक स्थगित कर दी।