रहमान मलिक ने आतंकी जिंदाल को बताया भारतीय एजेंट!
X
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने तीन दिन के अपने दौरे में दूसरी बार विवादास्पद बयान देते हुए मुंबई हमले के आरोपी और फिलहाल जेल में बंद लश्कर के आतंकी अबू जिंदाल को भारतीय खुफिया एजेंट बताया है। इससे पहले उन्होंने 26/11 हमले की तुलना बाबरी विध्वंस से की थी और अब मलिक ने कहा है कि मुंबई हमले का आरोपी और फिलहाल जेल में बंद लश्कर का आतंकी अबू जिंदाल भारतीय खुफिया एजेंट था। मलिक ने कहा कि जिंदाल के बारे में उनके पास सबूत भी हैं जो उन्होंने खुद देखे हैं। रहमान मलिक के इस बयान पर गृहमंत्रालय ने इसे पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया है।मालूम हो कि पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने शनिवार को26/11 मुंबई हमले की तुलना बाबरी विध्वंस से की थी। इसके बाद अब उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया। मलिक ने कहा है कि मुंबई हमले का आरोपी आतंकी अबू जिंदाल असल में भारतीय खुफिया एजेंट था। हम भी ताज्जुब में हैं, अबू जिंदाल एक जाना-माना अपराधी था। वो एक भारतीय खुफिया एजेंसी का एजेंट था। वो किसी इंटेलीजेंस एजेंसी, इंडियंस का...एक सोर्स भी रहा। वो खुद ये कह रहा है...हम नहीं कह रहे हैं...हमने दस्तावेज देखे हैं।मगर मलिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने इसी बयान में ये भी जोड़ दिया कि जिंदाल के अलावा दो और भारतीय एजेंट भी थे जो पाकिस्तान गए थे।हम ताज्जुब में हैं कि वो पाकिस्तान क्यों गए...ये भी दस्तावेजों में दर्ज है।गौरतलब है कि अबू जिंदाल 2008 के मुंबई हमलों के मामले में अहम आरोपी है। उस पर आरोप है कि हमले के दौरान वो पाकिस्तान में इस हमले पर कराची के कंट्रोल रूम से निगरानी रखने वाले आतंकियों के साथ मौजूद था। सऊदी अरब से उसे भारत प्रत्यर्पित कराया गया है ताकि उसके खिलाफ केस चलाया जा सके।