पांच लोगों के राशन के लिए 600 रुपए पर्याप्त: शीला दीक्षित
नई दिल्ली | इस मंहगाई में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कह रही हैं कि 600 रुपए प्रतिमाह का राशन पांच सदस्यों के परिवार के लिए पर्याप्त है, कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने खाद्य पदार्थों और ईंधन के मूल्यों में वृद्धि कर गरीबों की कमर तोड़ दी हैं । और अब शीला दीक्षित का यह वक्तव्य गरीब आदमी का मजाक उड़ाने के लिए काफी हैं । अब ऐसे में सवाल ये हैं कि आखिर शीला दीक्षित ने किस आधार पर 600 रुपए प्रतिमाह गरीब परिवार के लिए वाजिब बताया है। जब सरकार 950 रुपये में जनता को गैस सिलेंडर देने का मन बनाई है । दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि नकद सब्सिडी के रूप में मिलने वाले 600 रुपए प्रतिमाह एक गरीब परिवार के राशन खर्च के लिए पर्याप्त है। दिल्ली में यूपीए-2 सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना `कैश फॉर फूड` अन्नश्री योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री के इस कथन से एक बार फिर विपक्षी दलों के कान खड़े हो गए हैं। शीला ने साफ कहा कि यह सब्सिडी पांच सदस्यों के परिवार में महीने भर के राशन के लिए पर्याप्त है जिसमें वह दाल, रोटी और चावल खरीद सकता है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शनिवार को त्यागराज स्टेडियम में `कैश सब्सिडी योजना` की लॉन्चिंग पर जिस समय भाषण दे रही थीं, सोनिया गांधी भी वहां मौजूद थीं। गौरतलब है कि सब्सिडी का पैसा सीधे लोगों के बैंक खातों में जमा करने की सरकार की योजना 1 जनवरी से शुरू हो रही है। सरकार ने कैश सब्सिडी योजना को गेम चेंजर बताते हुए आपका पैसा आपके हाथ का नारा दिया है। शुरुआत में देश के 51 जिलों को इसमें शामिल किया गया है।