धौनी टेस्ट टीम में रहने योग्य नहीं: अमरनाथ

पुणे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को निशाना बनाते हुए उन्हें कप्तान तो दूर टेस्ट टीम में रहने योग्य ही नहीं बताया है। अमरनाथ के मुताबिक धौनी बाहर बैठे तमाम युवा विकेटकीपर की जगह रोके बैठे हैं। अमरनाथ ने कहा, 'धौनी कौन होते हैं यह कहने वाले कि वह टीम में रहेंगे और कप्तानी करते रहेंगे। उन्होंने आखिर किया क्या है? वह टेस्ट टीम में रहने योग्य ही नहीं हैं, देश में बेहतर विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूद हैं। उन युवा खिलाड़ियों को सिर्फ इसलिए मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि धौनी कप्तान हैं।' अमरनाथ के अलावा पूर्व खिलाड़ी व मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत और दिलीप वेंगसरकर ने भी धौनी की टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए थे। अमरनाथ ने धौनी की टेस्ट टीम में जगह को लेकर बात करते हुए कहा, 'पिछले एक साल से वह टीम इंडिया की कप्तानी सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत उनकी अगुवाई में वनडे विश्व कप जीता था, लेकिन यहां मुद्दा टेस्ट क्रिकेट का है।'

Next Story