आस्ट्रेलिया सरकार ने अमिताभ को किया सम्मानित किया

X
मुंबई। आस्ट्रेलिया सरकार ने एक बार फिर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया है। इस बार उन्हें यह सम्मान भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष के मौके पर उनके योगदान के लिए मिला है। 70 वर्षीय अमिताभ ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को जंजीर, दीवार, शोले और डॉन जैसी बेहतरीन सुपरहिट फिल्में दीं। आस्ट्रेलियाई सरकार अमिताभ को इससे पहले भी सम्मानित कर चुकी है। पिछले साल आस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलाजी ने अमिताभ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि यह सम्मान पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सिनेमा के सौ साल पूरे होने के मौके पर दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।
Next Story