पहनों तो कपड़ा, उतारो तो सूटकेस!
लंदन | अगर आप विमान में सफर करते वक्त अपने सामान का अतिरिक्त किराया देने से बचना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऐसा सूटकेस आया है, जिसे कपड़े की तरह पहना जा सकता है। आयरलैंड के एक व्यक्ति ने ऐसा ही एक सूटकेस तैयार किया है। इसे 15 किलोग्राम तक का सामान रखकर पहना जा सकता है। इससे हवाई सफर के दौरान अतिरिक्त खर्च से बचा जा सकेगा। जैकेटगो नाम की इस ड्रेस में न सिर्फ आप कम्फर्टेबली अपना सामान रख सकते हैं बल्कि इसकी मदद से आप हवाई यात्रा करते वक्त अपने लगेज का किराया भी बचा सकते हैं। पेशे से इंजीनियर जॉन पावर ने कोट रूपी सूटकेस तैयार किया है और इसकी कीमत 56 पाउंड रखी है। पावर का कहना है कि वह सप्ताह में दो बार सस्ती एयरलाइन से सफर करते हैं और ऐसी स्थिति में ज्यादातर खर्च सामान पर आ जाता है। इस तरह की एयरलाइन यात्रियों को अपने साथ विमान में एक छोटा थैला ले जाने की इजाजत देती हैं। इसी के मद्देनजर पावर ने यह अनोखा सूटकेस तैयार किया।