दें सही जानकारी, वरना सिम पहुंचा सकता है जेल
X
नई दिल्ली । अब से अगर कोई नया सिम ले रहे हैं, तो फॉर्म ठीक से भरें और अपने पते के बारे में तो बिल्कुल ठोस जानकारी दें। अगर इसमें गलती हुई तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। सरकार ने नए सिम लेने के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए हैं जो शुक्रवार से प्रभावी हो गए। इसमें कहा गया है कि अगर प्रीपेड या पोस्ट पेड मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए कंस्यूमर की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना गलत पाई जाती है तो उसके लिए ऑपरेटर जिम्मेदार होगा और साथ ही वह कंस्यूमर भी नए नियमों के तहत, सिम कार्ड बेचने के लिए अधिकृत व्यक्ति को एक शपथ पत्र देना होगा कि सारी जानकारी सही है।
Next Story