भारत-पाकिस्तान दौरे को मिली हरी झंडी
X
नई दिल्ली | आखिर भारत-पाक क्रिकेट दौरे को मंजूरी मिल गई। इसी साल दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में पाकिस्तान टीम का भारत दौरा शुरू होगा | पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे को गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते और जनवरी के पहले हफ्ते के बीच मुकाबले पांच जगह होंगे। सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी 22 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे। इसके तहत दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों को इस दौरे का बेसब्री से इंतजार था। पाकिस्तान की टीम पांच साल बाद भारत दौरे पर आ रही है।
Next Story