आंध्रप्रदेश में कावेरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

चित्तूर (आंध्र प्रदेश)। चेन्नई जाने वाली कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे सोमवार तड़के कुप्पम के पास पटरी से उतर गए और इसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। रेल लाइन पर निकट की पहाडी से बड़े-बड़े पत्थर गिर जाने से यह दुर्घटना हुई। आंध्र प्रदेश सरकारी रेलवे पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जीआरपी के इंस्पेक्टर ने कहा कि ट्रेन देर रात ढाई बजे मल्लूनूरू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा कि जब मैसूर-चेन्नै (कावेरी एक्सप्रेस) ट्रेन वहां से गुजर रही थी तब बारिश के कारण पास की पहाड़ी से पत्थर लुढ़ककर पटरी पर आ गए थे जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि इसके कारण एक एसी कोच समेत ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और पत्थर गिरने से इंजन को भी नुकसान पहुंचा।


Next Story