नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से आज तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आतंकी इंडियन मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इन्हें हथियार और विस्फोटक के साथ पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन के ये आतंकी किसी वारदात की तैयारी में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें धर दबोचा। इनका इरादा कहीं धमाका करने का था जिसके साथ ये दिल्ली में घुसे थे। पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। करीब तीन महीने पहले पकड़ा गया मुंबई अटैक का गुनहगार अबू जुंदाल से भी इन तीनों के गहरे ताल्लुक बताए जा रहे हैं। इन आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि त्योहारों से पहले देश में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची जा रही है। दिल्ली पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश में करीब ढाई महीने से लगी हुई थी। ग्राउंड वर्क के अलावा इलेक्ट्रॉनिक छानबीन भी चल रही थी। कई राज्यों में पीछा करने और तलाशी का काम चल रहा था। गौरतलब है कि एक ओर हर जगह त्यौहारी मौसम की रौनक है तोवहीं दूसरी ओर आतंक का साया छाया हुआ है।
दिल्ली में तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, नाकाम हुई साजिश
X
X
Updated : 2012-10-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire