भोपाल | |सेंट्रल बैंक ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) द्वारा समाज को अपनी तरफ से ट्रेंड एएनएम कार्यकर्ता देने के लिए अनेक वोकेशनल कोर्सेस की तरह ही एएनएम कोर्स को भी डिजाइन किया गया है। जिसमें एडमिशन के लिए अब तक 10 वीं पास होने की दक्षता रखी गई थी, लेकिन आईएनसी के बदले नियमों के अंतर्गत अब १२वीं पास विद्यार्थी ही इस कोर्स को पढ़ सकेंगे । गौरतलब है कि समाज को बेहतर परिवेश और जीवन स्तर देने के लिए भारत सरकार द्वारा एएनएम यानी ऑग्जिलरी नर्सिंग एंड मिलवाइफ को पूरे देश में आंगनबाडिय़ों और जनस्वास्थ्य केन्द्रों में अप्वाइंट किया गया है। इन्हीं केन्द्रों में महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का काम करने वाली कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए सीबीएसई ने हाल ही में एक नया कोर्स शुरू किया है। इसके तहत वे स्कूल जो सीबीएसई से संबंद्ध हैं, वे यह एएनएस कोर्स चला सकते है। इसमें एडमिशन के लिए पहले 10 वीं पास विद्यार्थियों को शामिल किया गया था, लेकिन अब आईएनसी(इंडियन नर्सिंग काउंसिल) ने बढ़ाकर १२वीं कर दिया है। इसके तहत 12 वीं पास कर चुकी युवतियां शार्ट टर्म कोर्स कर खुद को एएनएम कार्यकर्ता बना सकेंगी। इस साल बारहवीं पास कर चुके छात्रों के लिए सीबीएसई ने एएनएस कोर्स की शुरूआत तो कर दी, लेकिन कोर्स में एडमिशन अब अगले साल यानी 2013-14 में ही लिया जा सकेगा। इस सत्र में इस कोर्स में किसी भी छात्र को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। इस वर्ष केवल पहले से एडमिशन पा चुके छात्र ही कोर्स के अंर्तगत होने वाली कक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे।
सीबीएसई बनाएगा एएनएम कार्यकर्ता
X
X
Updated : 2012-10-01T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire