भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हॉकी में धोया
नई दिल्ली। ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी में जुटी भारतीय हॉकी टीम ने आज शाम दक्षिण अफ्रीका को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 4-0 से धोकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने पहले हाफ में तीन और दूसरे हाफ में एक गोल दागा। भारत का खेल हालांकि बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की कमजोर चुनौती से निपटने में उसे ज्यादा पसीना नहीं बहाना पडा़।
भारत की तरफ से शिवेन्द्र सिंह ने 15वें मिनट में, वीरेन्द्र लाकडा़ ने 24वें, कप्तान सरदार सिंह ने 28वें और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे एस के उथप्पा ने 53वें मिनट में गोल किए।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि गोल करने के तीन-चार अवसर बनाए थे लेकिन कमजोर फिनिशिंग के कारण उसका कोई शॉट निशाने पर नहीं पहुंच सका। तारीफ करनी होगी भारतीय गोलकीपर श्रीजेश पी आर की जिन्होंने दूसरे हाफ में दक्षिण अफ्रीका के दो पेनल्टी कॉर्नरों पर बेहद उम्दा बचाव कर खतरा टाला।