धमाकों से दहला इराक, 60 की मौत

बगदाद
राजनीतिक संकट से गुजर रहे इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार की सुबह एक के बाद एक 14 विस्फोट हुए, जिनमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। हाल के महीनों का यह सबसे भयावह हमला है।

अमेरिकी सैनिकों की देश से पूरी तरह से विदाई के कुछ ही दिनों के बाद संकटग्रस्त इराक में इन विस्फोटों से देश की कमजोर राजनीतिक शांति पर खतरा उत्पन्न हो गया है और जातीय तनाव बढ़ गया है।

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या 57 बताई है और कहा कि हमले में कम से कम 176 लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 60 लोग मारे गए हैं।

देश में जहां उप राष्ट्रपति पर हत्यारों के दस्ते को शह देने का आरोप है वहीं प्रधानमंत्री ने गठजोड़ तोड़ने की धमकी दी है। अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट सुबह के व्यस्त समय में हुए। उसके बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थलों की घेराबंदी कर दी। चार महीनों से भी अधिक समय के बीच यह सबसे भीषण हमला है।

उन्होंने बताया कि बम विस्फोट मध्य बगदाद के अलावी, बॉब अल मुअतम और कराडा जिलों में, उत्तर में पड़ोसी शुला और शाब में, पूर्व में जद्ररियाह और दक्षिण में अल-अमील में हुए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जियाद तारिक ने बताया कि में 57 व्यक्ति मारे गए हैं और 176 व्यक्ति घायल हो गए हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने 11 धमाकों की बात कही है।

यह हमला ऐसा समय में हुआ है जब देश के नेता उपराष्ट्रपति तारिक अल हाशमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कुर्द प्रशासन से सुन्नी अरब नेता को सौंपने की मांग की है। अपने स्वायत्त क्षेत्र में छिपे हाशमी ने अपने खिलाफ आतंकवाद संबंधी आरोपों का खंडन किया है।

Next Story