Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर मचा बवाल, लोगों ने किया पथराव

बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर मचा बवाल, लोगों ने किया पथराव

बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर मचा बवाल, लोगों ने किया पथराव
X

सहारनपुर। बेहट के गांव बिन्ना में मंगलवार सुबह डॉ आंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त देखकर समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि जल्द ही डा. आंबेडकर की नई प्रतिमा लगवाई जाए, साथ ही आरोपी को जेल भेजा जाए।

मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कमल वालिया ने प्रशासन जल्द कार्रवाई की मांग की। कमल वालिया का कहना है तीन दिन पहले उनके क्षेत्र में बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। पुलिस अगर समय रहते ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ लेती तो आज दोबारा बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की कोई हिम्मत नहीं करता।

उधर, करीब चार घंटे के जाम के बाद प्रशासन ने भीड़ को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस और माता की जोत लेकर जा रहे श्रद्धालूओं पर पथराव कर दिया। इस पर और हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर हिंसक भीड़ को तीतर बितर किया। जोत लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर पथराव से लोगों का आक्रोश भड़क गया। हालांकि बाद में समझाने बुझाने के लोगों ने जाम खोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने रास्त फिहलाल तनाव पूर्ण शांति बनी हुई है। मौके पर फोर्स तैनात है।

Updated : 10 Sep 2019 3:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top