Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > गाजियाबाद में तेजस एक्सप्रेस को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद में तेजस एक्सप्रेस को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद में तेजस एक्सप्रेस को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
X

गाजियाबाद। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्‍सप्रेस का विरोध शुरू हो गया है। गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर शुक्रवार को पहले दिन जैसे ही तेजस पहुंची तो कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर ट्रेन को दिया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर ट्रेन को रवाना कराया। इस बीच करीब 10 मिनट ट्रेन स्‍टेशन पर खड़ी रही।

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्‍सप्रेस शु्क्रवार को अपने नियत समय अपराह्न 3.30 बजे गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पहुंची। वहां पहले से ही प्रदर्शन कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर इसका रास्‍ता रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें वहां से खदेड़ा। रेलवे के कर्मचारी इसके निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने उत्‍तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। कर्मचारियों कहना है क‍ि रेलवे निजीकरण कर रही है। निजी कंपनियां अपने कर्मचारी भर्ती करेंगे। इससे कर्मचारी रोड पर आ जाएंगे। इस वजह से इसका विरोध किया गया है।

Updated : 4 Oct 2019 1:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top